Ranchi-खूंटी लोकसभा चुनाव में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के सियासी भिड़त के बीच अब राजा पीटर और कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन की इंट्री भी होती नजर आने लगी है. दरअसल अभी चंद दिन पहले ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल ने रमेश सिंह मुंडा हत्या कांड में जेल में बंद गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर से मुलाकात किया था, दावा किया जाता है कि इस मुलाकात के दौरान बाबूलाल ने खूंटी में अर्जुन मुंडा की जीत के लिए समर्थन की मांग की थी.

हत्यारों की मदद से झारखंड में कमल खिलाना चाहती भाजपा

इस मुलाकात के बाद झामुमो भाजपा पर चुनावी जीत के लिए हत्यारों का समर्थन लेने का आरोप लगा रही है, उसका दावा है कि हार को सामने खड़ा देख भाजपा अब हत्यारों की मदद से झारखंड में कमल खिलाना चाहती है. झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बाबूलाल को कटघरे में खड़ा करते हुए सवाल दागा है कि जब खूंटी में अर्जुन रथ के फंसते चक्के को निकालने के लिए राजा पीटर जैसे हत्यारे से समर्थन की मांग की जा सकती है तो फिर कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन का सहयोग लेने भी हर्ज क्या है, भाजपा को कुंदन पाहन के दरवाजे पर जाकर खडा हो जाना चाहिए, शायद इसके बाद खूंटी में अर्जुन मुंडा का रास्ता कुछ आसान हो जाय? सुप्रियो ने दावा किया है कि जीत के लिए भाजपा किसी हद तक भी जा सकती है. इसके पहले भी भाजपा चोर-लूटेरों के समर्थन से कमल खिलाती रही है. कभी मेहुल चौकसी तो कभी नीरव मोदी से समर्थन लेती रही है, और इसके बदले में देश की तिजोरी लूटने वालों को देश छोड़कर भागने का जुगाड़ देती रही है. यही भाजपा का राष्ट्रवाद और पीएम मोदी का संकल्प है.  

आप इसे भी पढ़ सकते हैं 

बागियों के बूते कांग्रेस का पर कतरने की तैयारी! आखिर क्या है लोहरदगा और कोडरमा में जेएमएम का मास्टर प्लान

“हां, हम चोर हैं, क्योंकि हम आदिवासी-मूलवासी है” बसंत सोरेन के विस्फोटक बयान के मायने 

Gandey By Election:“झारखंड के चप्पे-चप्पे में हेमंत, मैं केवल परछाई” कल्पना सोरेन का छलका दर्द

Gandey By Election: नामांकन के पहले एक अविस्मरणीय क्षण! कल्पना सोरेन ने इस दिग्गज का छूआ पैर, जानिए कौन है वह चेहरा

Gandey By Election: "भाजपा के घमंड पर जनता का हथौड़ा” मंत्री आलमगीर का दावा हेमंत की बेगुनाही पर लगेगी मुहर

Gandey By Election: नामांकन के बाद कल्पना सोरेन का शक्ति प्रदर्शन, दो लाख समर्थकों के जुटने का दावा