धनबाद (DHANBAD) : धनबाद पहुंची जानकारी के अनुसार ओडिशा के रॉक्सी और रेगड़ा  रेलवे स्टेशनो के बीच नक्सलियों ने शनिवार की देर रात को रेल पटरी पर विस्फोट कर अपनी उपस्थिति दर्ज  कराने की कोशिश की है. बताया जाता है कि घटना से रेल खंड पर आवागमन बाधित हो गया है. घटना शनिवार की रात 12 बजे  के बाद की गई है. नक्सलियों ने पूर्व नियोजित ढंग से पटरी को विस्फोट से उड़ाने  का प्रयास किया है. लेकिन विस्फोट की तीव्रता कम बताई गई है. सिर्फ सीमेंट का स्लीपर क्षतिग्रस्त हो गया है.  

नक्सलियों ने रेल लाइन पर बैनर भी टांग दिया है. घटना के तुरंत बाद रेलवे विभाग और स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया, बता दें कि माओवादी संगठनों ने झारखंड, ओडिशा, बिहार और छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के बंद का आह्वान किया है. उल्लेखनीय है कि नक्सलियों के खिलाफ पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम झारखंड सहित अन्य राज्यों में सघन ऑपरेशन चला  रही है.  वैसे, रेल पटरी उड़ाना नक्सलियों के लिए सॉफ्ट टारगेट में रहता है. पिछले वर्षों में भी नक्सलियों ने ट्रेनों को रोकने, रेलवे स्टेशन को आग के हवाले करने जैसी घटनाएं की ही. 

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो