धनबाद (DHANBAD) : सांसद कीर्ति आजाद ने आरोप लगाया है कि कोल इंडिया की सहायक कंपनी ईस्टन कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल ) में कोयला चोरी और तस्करी के कारण कोयला कंपनी को 1300 करोड रुपए का अब तक नुकसान हो चुका है. कीर्ति आजाद तृणमूल कांग्रेस के सांसद है. उन्होंने इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई अथवा ईडी से कराने की मांग की है. कोयला मंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कुछ संदिग्ध कंपनियों के नाम भी गिनाये है. पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय कोयला माफिया का भी उल्लेख किया है. अपने पत्र में कहा है कि उन्हें विभिन्न संगठन और सूत्रों से सूचना मिली है कि यह सब खेल हो रहा है.
तुरंत सीबीआई या ईडी से जाँच की हुई है मांग
इसकी जांच नहीं होने से भारी क्षति हो सकती है. यह अलग बात है कि पत्र के सार्वजनिक होने के बाद धनबाद से सटे बंगाल कोयलांचल इलाके की राजनीति गरमा गई है. सांसद कीर्ति आजाद ने पांच पेज का पत्र कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी को लिखा है. यह चिठ्ठी 23 जुलाई को लिखी गई बताई गई है. उन्होंने कहा है कि ईसीएल में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार चल रहा है. इसकी तुरंत जांच सीबीआई ,ईडी से कराने की जरूरत है. पत्र में उल्लेख किया गया है कि किस तरह बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की जा रही है.
भ्रस्टाचार को ईसीएल के घाटे का कारण बताया है
उन्होंने ईसीएल के घाटे के कारण को भी बताया है और कहा है कि टेंडर से लेकर ट्रांसपोर्टिंग तक वित्तीय अनियमितता हो रही है. इस वजह से कंपनी को नुकसान हो रहा है. उन्होंने एक सिंडिकेट का भी जिक्र किया है. कहा है कि कई कंपनियां एक ही पते पर निबंधित है. कोयला अधिकारियों की मिलीभगत इसमें होती है. उन्होंने अपने पत्र में कोयला तस्करी का भी जिक्र किया है. कहा है कि इलाके में कोयला तस्करों का एक बड़ा रैकेट काम करता है. जो ईसीएल के लीज होल्ड एरिया में अवैध उत्खनन भी करता है. उनका अनुमान है कि 1300 करोड रुपए मूल्य के कोयले की तस्करी अब तक हो चुकी है.
ईसीएल की कोलियरियां झारखण्ड में भी है
बता दें कि ईसीएल की कोलियारियां झारखंड में भी है. धनबाद, देवघर, संथाल परगना में ईसीएल की कोलियारियां है. अगर सांसद के आरोप सही है तो मतलब है कि कोयला कंपनियों को माफिया दोनों हाथ से लूट रहे है. यह अलग बात है कि कोयला चोरी को लेकर कोल इंडिया की सभी कंपनियां चर्चे में रहती है. देखना है कि सांसद के इस पत्र का क्या असर होता है? वैसे धनबाद कोयलांचल में भी कोयला चोरी और अवैध उत्खनन एक बड़ी समस्या बन गई है. कोयला चोरी और अवैध उत्खनन की वजह से माफिया आर्थिक रूप से इतना मजबूत हो गए हैं कि वह किसी भी कार्रवाई की दिशा को मोड़ने की ताकत अपने पास जुटा लिए है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments