धनबाद (DHANBAD) : कतरास के रामकनाली इलाके में शुक्रवार को बड़ी घटना हो गई. कुम्भार पट्टी  समीप शुक्रवार को अचानक भू धंसान और भू स्खलन की घटना हो गई. इस घटना में कई घर प्रभावित हुए. कुछ घर जमींदोज भी हो गए. सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची और बीसीसीएल के अधिकारी भी पहुंचे. प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजने की व्यवस्था की जा रही है. इसी दौरान बीसीसीएल एरिया-4 में संचालित मां अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रोजेक्ट क्षेत्र में भी बड़ा हादसा हो गया. परियोजना में भूस्खलन से भारी पत्थर गिरने से कंपनी का सर्विस वैन  प्रोजेक्ट के अंदर पानी में चला गया. 

उस पर पांच लोग सवार थे. रेस्क्यू का काम किया जा रहा है.सर्विस वैन में सवार लोगो को खोजा जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही बीसीसीएल के अधिकारी, आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारी  और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे. पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है. घटना के समय इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया था. इस साल लगातार वर्षा होने से भू धंसान की लगातार घटनाएं हो रही है. सूचना मिलते ही बीसीसीएल प्रबंधन ने तत्काल बचाव अभियान शुरू किया. 

एक पेलोडर मशीन की मदद से सर्विस वैन को खाई से बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन अभी तक लापता मजदूरों का कोई पता नहीं चल पाया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए डीजीएमएस (खान सुरक्षा महानिदेशालय) की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. इसके अलावा मुनिडीह से छः सदस्यीय गौताखोरों कि टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. सांसद ढुल्लू महतो भी घटना स्थल पर पहुंचे. 

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो