रांची(RANCHI):झारखंड में ED की कार्रवाई तेज है. इस कार्रवाई से भर्ष्टाचार में लिप्त अधिकारी और रसूखदारों में हड़कंप मचा हुआ. आज ED ने एक साथ झारखंड में दर्जनों ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी में एक राजस्व कर्मचारी को हिरासत में लिया है. वहीं रांची के पूर्व DC और आईएएस छवि रंजन के ठिकाने से भी कई अहम दस्तावेज बरामद किया है. बरामद दस्तावेज के बाद आईएएस की मुश्किलें बढ़ सकती है. बता दे कि रांची में बड़े पैमाने पर जमीन की हेरा फेरी की गई है. इस हेरा फेरी में राजस्व कर्मचारी से लेकर ऊपर के अधिकारी की मिली भगत  है. आम जमीन तो छोड़िए सेना की जमीन को भी इन अधिकारियों ने नहीं छोड़ा. सेना की जमीन की भी बिक्री गलत तरीके से कर दी गई. सभी बरामद दस्तावेज की जांच के बाद आईएएस और अन्य अधिकारियों को ED पूछताछ के लिए तलब कर  सकती है.

छवि रंजन के आवास से कई दस्तावेज बरामद

जमीन घोटाले मामले में आईएएस छवि रंजन की भी भूमिका संदेह के घेरे में है. मुख्य रूप से जब सेना की जमीन को माफियाओं ने बेच दिया था इसमें केस दर्ज कराया गया लेकिन इस मामले में उपायुक्त ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. इसके अलावा रांची में कई जमीन की बिक्री माफिया के साथ मिलकर अधिकारी ने किया है. इस जमीन की बिक्री के बाद रजिस्ट्री और मोटेशन भी करा दिया गया है. इस पूरे प्रकरण में सिर्फ नीचे के अधिकारी शामिल नहीं है. जब भी जमीन की रजिस्ट्री होती थी. इसका कमीशन सभी लोगों तक जाता था. लेकिन अब ED की केस को टेक ओवर कर जांच कर रही है. रांची के पूर्व DC छवि रंजन के ठिकानों पर भी कई जमीन से जुड़े दस्तावेज मिले है. इसके अलावा एक ऐसा कागज मिलने की बात सामने आई है जिसमें आईएएस ने पहले से ही  उम्मीद लगा कर रखा था कि ईडी कार्रवाई करेगी तो इसका जवाब कैसे देना है. यह सब बात एक कागज में लिख कर रखा था.

राजस्व कर्मचारी हिरासत में

बड़गाई अंचल के राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप के रांची और सिमडेगा के ठिकानों पर हुई छापेमारी में हजारों जमीन के केवाला डीड बरामद हुए है. इस बरामद दस्तावेज में सिर्फ रांची रजिस्टार के नहीं बल्कि बंगाल के भी सैकड़ो दस्तावेज है. इसमें कई फर्जी डीड भी शामिल है. बताया जा रहा है कि यह डीड के जरिए ही जमीन दलाल के जरिए जमीन को गलत तरीके से बेचा जा रहा था. जमीन बिक्री होने के बाद रजिस्ट्री और मोटेशन का भी रास्ता साफ कर दिया जाता था. यह सब दस्तावेज बरामद होने के बाद राजस्व कर्मचारी को सिमडेगा से हिरासत में ले लिया गया है.