दुमका: बुधवार को एक केस के सिलसिले में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी और उनके पिता फुरकान अंसारी दुमका कोर्ट पहुंचे थे। कोर्ट के बाहर दोनों ने मीडिया से बातें की। उपराष्ट्रपति चुनाव परिणाम पर पिता और पुत्र का बयान परस्पर विरोधाभासी आया है। जब मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी से पूछा गया है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए गठबंधन प्रत्याशी को 14 मत ज्यादा मिले आखिर वह मत किसका है? 

बीजेपी की सरकार में कुछ भी संभव, अब तो आदत सी हो गई है : डॉ इरफान

इस सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि बीजेपी की सरकार में कुछ भी संभव है। 14 वोट इधर-उधर होना कोई बड़ी बात नहीं। महाराष्ट्र में सरकार बन जा रहा है, हरियाणा में जीती बाजी हार जा रहे हैं। अब तो आदत सी हो गई है। इसका हिसाब लिया जाएगा। समय सबका आता है। आज बहुमत में एनडीए है तो बहुमत का खेल खेल रहा है। 2029 के बाद पता चल जाएगा।

मेरी संख्या कम, NDA में 14 वोट का बढ़ना महज अफवाह: फुरकान अंसारी

 वहीं जब यही सवाल स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के पिता फुरकान अंसारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा मेरी संख्या पूरी देश जान रहा है। सबसे ज्यादा सीट एनडीए को मिला है जो सरकार चला रही है। 14 वोट का बढ़ना महज अफवाह है। एनडीए द्वारा राजनीतिक खेल खेला जा रहा है। बीजेपी बहुत बड़ा नटवरलाल है। इंडिया गठबंधन मजबूत है, हम टूटे नहीं है।

पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही का नाम सुनना भी नहीं चाहते मंत्री डॉ इरफान अंसारी

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही के बीच इन दिनों चल रही जुबानी जंग पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा के नेता इरफान अंसारी से टैग होकर अपना टीआरपी बढ़ाने के साथ-साथ फॉलोवर्स बड़ा रहे हैं। यही वजह है कि भाजपा के सभी नेता उन्हें टारगेट करते है। इरफान ने कहा कि मेरे कारण अगर उनकी दुकानदारी चल रही है तो मुझे क्या दिक्कत है। भानु के बाबत उन्होंने कहा कि उनका नाम मत लीजिए। जनता ने उन्हें नकार दिया है, घर में बैठा दिया है। आप लोग हमारे चलते उनका टीआरपी बढ़ा रहे हैं।