धनबाद(DHANBAD) | धनबाद और बोकारो 'डिस्टर्ब' हो गया है. अपराधी पुलिस पर भारी पड़ रहे है. जेल में रहते हुए अपराधी बाहर के लोगो को डरा -धमका रहे है.  दिनदहाड़े घर से बुलाकर चौक पर गोली मार दी जा रही है.  यह हालात लोगों को डरा कर रख दिया है.  घर से निकलने वालों का परिवार  तब तक डरा  और सहमा  रहता है , जब तक वापस लौट कर घर का मुखिया नहीं आ जाता.  शनिवार की देर शाम बोकारो सिटी सेंटर स्थित हिलटॉप होटल में एक  समारोह के दौरान फायरिंग की घटना की बात सामने आ रही है. ताबड़तोड़ नौ गोलिया फायर  की गई है. 

फायरिंग के बाद मची अफरातफरी 

फायरिंग के बाद तो पूरे होटल में अफरा तफरी मच गई.  सूचना पाकर सिटी डीएसपी, सेक्टर 4 थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे.  वहां मौजूद लोगों से पूछताछ  की है.  शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि बिहार के आरा से कुछ लोग होटल हिलटॉप में आए थे.  बीएसएल में नौकरी कर रहे एक युवक का रिंग सेरिमनी था और इसी दौरान फायरिंग की घटना हो गई.  पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. धनबाद के बरवाअड्डा  थाना क्षेत्र में फायरिंग की दो घटनाएं अभी हाल ही में हुई है. एक में तो राजकुमार साव  नामक युवक  की मौत हो गई है और उसका साथी जीवन और मरण से जूझ रहा है.  वहीं उसके ठीक 24 घंटे बाद पिंटू ठाकुर नामक युवक पर फायरिंग की गई.  उसे दौड़ा-दौड़ा कर  गोली मारी गई. 
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो