टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड में अगर महिलाओं के हित के लिए सरकार के पहल की बात की जाए तो मुख्यमंत्री मंइयाँ सम्मान योजना का ख्याल सबसे पहले आता है. पर राज्य की कितनी महिलायें ऐसी हैं जो शायद राज्य सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के बारे में जानती ही नहीं है. राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में चलाई जा रही तमाम योजनाओं में से एक है फूलों झानो आशीर्वाद योजना, जिसके तहत महिलाओं को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर कर रहा है. फूलो झानो आशीर्वाद अभियान झारखंड सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हड़िया और शराब की बिक्री और निर्माण की कुप्रथा को समाप्त करने के लिए महिलाओं की सहायता की जाती है. इस पहल के माध्यम से, शराब और हड़िया की बिक्री और निर्माण से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं को वैकल्पिक, सम्मानजनक और स्थायी आजीविका के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं. योजना की शुरुआत साल 2020 में हुई थी, जहाँ स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को इस अनूठी पहल के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों के प्रत्येक प्रभावित परिवार को सुनिश्चित लाभ प्रदान करने की ज़िम्मेदारी दी गई थी.

क्या है फूलो झानो आशीर्वाद योजना :

'फूलो झानो आशीर्वाद अभियान' के तहत महिलाओं को 10,000 रुपये का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जाता है किस्से महिलाओं को अपना जीवन नए सिरे से शुरू करने में सहायता मिल सके. इस पहल ने ऐसी आदिवासी महिलाओं को आजीविका के अवसर और अन्य तकनीकी सहायता प्रदान करके उनका पुनर्वास शुरू कर दिया है. साथ ही अबतक राज्य भर में चिन्हित 15,284 महिलाओं में से 14,003 ने यह पेशा छोड़ दिया है और अब अन्य आजीविका गतिविधियों में संलग्न होकर अच्छी आय अर्जित कर रही हैं.

योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़ : 

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र
आयु का प्रमाण
जाति प्रमाण पत्र
बैंक खाते का विवरण
स्थायी निवास प्रमाण पत्र

ऐसे ले सकते हैं योजना का लाभ :

अपने पंचायत के मुखिया/ ग्राम प्रधान से. 
इसके पश्चात् आवेदक को झारखण्ड फूलो झानो आशीर्वाद योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा. 

आवेदन में सभी जरूरी जानकारी भर कर आवेदन जमा कर दें. 

आवेदन जमा हो जाने के बाद आवेदन पत्र को सम्बंधित अधिकारी द्वारा सत्यापित किया जायेगा. 

आवेदन पत्र को मंजूरी मिल जाने के बाद आवेदक को सूचित कर दिया जायेगा.