धनबाद (DHANBAD) : दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन से पूरा झारखंड ठहर सा गया है. उनके पैतृक गांव में उनका दास संस्कार किया जा रहा है. शिबू सोरेन के निधन पर उनकी बड़ी बहू सीता सोरेन ने दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है-बाबा के चरणों में श्रद्धांजलि: बाबा सिर्फ हमारे घर के मुखिया नहीं थे…वे हमारे जीवन के प्रकाश थे. हमारे अपने, हमारे मार्गदर्शक, और हमारे सबसे बड़े सहारे. आज जब वो हमारे बीच नहीं हैं, तो ऐसा लग रहा है जैसे एक पूरा युग समाप्त हो गया हो.
उनके बिना ये घर वैसा नहीं रहेगा …उनकी हँसी, उनका स्नेह, उनकी डांट तक, सब कुछ अब यादों में रह गया है. झारखंड ने एक महान सपूत खोया है, लेकिन हमने अपना गुरू, अपना पिता, अपना जीवनदाता खोया है. बाबा, आपने जो मूल्य हमें सिखाए, जो परंपराएं आपने शुरू कीं, और जो सम्मान आपने कमाया ,हम उसे संजोकर रखेंगे.
बाबा के चरणों में श्रद्धांजलि
— Sita Soren (@SitaSorenMLA) August 4, 2025
बाबा सिर्फ हमारे घर के मुखिया नहीं थे…वे हमारे जीवन के प्रकाश थे। हमारे अपने, हमारे मार्गदर्शक, और हमारे सबसे बड़े सहारे।
आज जब वो हमारे बीच नहीं हैं, तो ऐसा लग रहा है जैसे एक पूरा युग समाप्त हो गया हो। उनके बिना ये घर वैसा नहीं रहेगा …उनकी हँसी,… pic.twitter.com/UEhXbKBh2U
आपकी विरासत को आगे ले जाना अब हमारा धर्म है. आपकी बड़ी बहू होने के नाते मेरा सिर गर्व से ऊँचा है, लेकिन दिल आज टूट गया है. आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे, बाबा. आपकी यादें, आपकी बातें, आपकी छाया… कभी मिट नहीं सकती. आपका आशीर्वाद हमारे जीवन की सबसे बड़ी पूँजी है. हम आपको कभी अलविदा नहीं कह सकते…आप हममें जीते रहेंगे. ॐ शांति.
Recent Comments