रांची (RANCHI) : दिल्ली स्पेशल सेल, जिसने झारखंड ATS के साथ मिलकर रांची में संदिग्ध आतंकी अशहर दानिश को गिरफ्तार किया था, उसे पुलिस हिरासत में दिल्ली से रांची ले आई और क्राइम सीन को फिर से दोहराया. कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और झारखंड ATS ने अशर दानिश को कथित आतंकी गतिविधियों के आरोप में रांची से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल की टीम उसे दिल्ली ले गई. बाद में, वे उसे पुलिस हिरासत में वापस रांची ले आए. इस दौरान टीम उसे रांची के तबारक लॉज भी ले गई, जहां उसके कमरे की तलाशी ली और उसके कपड़े जब्त किए. वहां से टीम बोकारो के पेटरवार गई, जहां क्राइम सीन को फिर से दोहराया गया. इस दौरान टीम उस दुकान पर भी गई जहां से विस्फोटक बनाने का सामान खरीदा गया था. टीम ने विस्फोटक बनाने के तरीके और अन्य संबंधित जानकारी जुटाई. तबारक लॉज के मालिक ने बताया कि टीम ने सिर्फ अशर के कपड़े लॉज से लिए थे; इस दौरान अशहर उनके साथ था.
गिरफ्तार आतंकी अशहर दानिश के साथ पुलिस ने किया क्राइम सीन रीक्रिएट
दिल्ली स्पेशल सेल, जिसने झारखंड ATS के साथ मिलकर रांची में संदिग्ध आतंकी अशहर दानिश को गिरफ्तार किया था, उसे पुलिस हिरासत में दिल्ली से रांची ले आई और क्राइम सीन को फिर से दोहराया. कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और झारखंड ATS ने अशर दानिश को कथित आतंकी गतिविधियों के आरोप में रांची से गिरफ्तार किया था.

Recent Comments