रांची (RANCHI): देश के बेहतरीन तकनीकी संस्थानों में से एक बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी) मेसरा को 15 फरवरी को 70 साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में आज 70 वर्ष पूरे होने पर बीआईटी मेसरा प्लैटिनम जुबली मना रहा है. बीआईटी मेसरा के प्लैटिनम जुबली समारोह में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बतौर मुख्य अतिथि पहुंची. राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल संतोष गंगवार भी मौजूद रहें. जोरों-शोरों से राष्ट्रपति का स्वागत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत 11 बजे हुई. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि झारखंड आना उनके लिए घर जैसा है. झारखंड से उनका एक खास लगाव है.
वहीं, बीआईटी मेसरा के 70 साल पूरे होने पर संस्थान को बधाई देते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि, बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी) मेसरा अपने बेहतरीन कामों के लिए जाना जाता है. आज संस्थान ने पूरे 70 साल पूरे कर लिए हैं. आज इन 70 सालों में संस्थान द्वारा हासिल किए गए शानदार उपलब्धियों पर गर्व करने का दिन है. आज के समय में टेक्नोलॉजी काफी एडवांस हो गया है.
टेक्नोलॉजी की दुनिया में सबसे बड़ा परिवर्तन आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) और एनीमेशन जैसी तकनीकों ने लाया है. इन सबका भारत को विकसित करने में भी काफी योगदान है. केंद्र सरकार भी AI को एकीकृत करने की दिशा में पहल कर रही है. ऐसे में बीआईटी मेसरा ने इन सब टेक्नोलॉजी से जुड़े पाठ्यक्रम को शुरू कर सबसे बड़ा कदम उठाया है, जो वाकई खुशी की बात है. राष्ट्रपति ने इस दौरान संस्थान के योगदान और तरक्की की काफी तारीफ की. उन्होंने कहा कि, बीआईटी मेसरा ने अपने इन 70 सालों में देश के विकास में काफी योगदान दिया है.
Recent Comments