रामगढ़(RAMGARH):रामगढ़ जिला प्रशासन के निर्देश के बाद रामगढ़ थाना क्षेत्र के अरगड़ा के बंद पड़े काजू बागान में चल रहे अबैध कोयला खदान को रामगढ़ डीसी के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई है.

 डोजरिंग कर कारखाने में भरा गया ऐस 

 अवैध कोयला खदान को सीसीएल के अधिकारी और फॉरेस्ट विभाग सहित माइनिंग विभाग के द्वारा डोजरिंग कर कारखाने में ऐस भर दिया गया, वन विभाग, ccl सिक्योरिटी और खनन विभाग के इस संयुक्त कार्रवाई के बाद कोयला माफिया में हड़कंप मची है .

अवैध कोल खदान के मुहाने को बंद किया जा रहा है 

अवैध कोयला को लेकर वन क्षेत्र के पदाधिकारी के निर्देश पर काजू बागान में चल रहे अवैध उत्खनन को लेकर लगातार सूचनाओं मिल रही थी, वरीय के निर्देश पर टीम बनाकर आज यहां पर कार्रवाई की जा रही है, अवैध कोल खदान के मुहाने को बंद किया जा रहा है.

 

रिपोर्ट-अनुज कुमार