रांची(RANCHI): लगभग 10 घंटे की लम्बी पूछताछ के बाद छवि रंजन Ed दफ्तर से बाहर निकले. साढे 4 एकड़ सेना के जमीन के मामले को लेकर छवि रंजन से Ed पूछताछ कर रही थी. इस पूछताछ के दौरान आईएएस छवि रंजन कई सवालों के जवाब नहीं दे पाए. ईडी की टीम आईएस छवि रंजन और गिरफ्तार 6 आरोपियों से सामने पूछताछ कर रही थी. गिरफ्तार सभी आरोपी ने बताया की छवि रंजन के इशारे पर ही जमीन का हेरा फेरी किया गया है. वहीं आईएस छवि रंजन ने स्पष्ट कहा कि हमारे इशारे पर कोई भी जमीन का अवैध काम नहीं हुआ है. ईडी की टीम ने आईएएस छवि रंजन से यह भी जानना चाहा कि आखिर शहर में इतने बड़े पैमाने पर जमीन का अवैध कारोबार चल रहा था तो आप क्या कर रहे थे, इस पर वे टालमटोल करते रहे. ईडी की टीम ने लंबी पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया है और 1 मई को पूछताछ के लिए फिर से बुलाया है.
दूसरे समन के बाद पहुंचे थे ईडी दफ्तर
यहां बता दें कि 13 अप्रैल को छवि रंजन और सेना जमीन घोटाले के दूसरे सभी आरोपियों के ठिकानों पर ईडी की एक साथ छापेमारी हुई थी, जिसके बाद सात आरोपियों को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ जारी है.
झारखंड में जमीन हेरा फेरी मामले में ईडी की कार्रवाई तेज है. हर दिन एक नया खुलासा ईडी कर रही है. वहीं जांच का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. सेना की जमीन हेरा फेरी मामले में पूछताछ की कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए आईएएस छवि रंजन को समन जारी कर ईडी दफ्तर बुलाया गया है. हालांकि छवि रंजन दूसरे समन पर ED कार्यालय पहुंचे थे. वह ED के सवालों के डर से भागते हुए दिखे थे. जब पहली बार समन भेज कर 21 तारीख को बुलाया था तो वह नहीं पहुंचे. उन्होंने अपने अधिवक्ता के जरिए समय की मांग की थी. लेकिन उनके इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया गया. उन्हें शाम 4 बजे तक हाजिर होने का आदेश दिया. लेकिन वह नहीं पहुँचे. अब जब फिर समन भेजा गया तो छवि रंजन सोमवार को Ed दफ्तर पहुंचे.
यह है मामला
बता दे कि रांची में 13 अप्रैल को ईडी ने एक साथ आईएएस छवि रंजन, अंचलाधिकारी, राजस्व कर्मचारी और जमीन दलाल के 22 ठिकानों पर दबिश बनाया था. लंबी छापेमारी के बाद राजस्व कर्मचारी और 6 जमीन दलाल को गिरफ्तार किया. इसके बाद लगातार रिमांड पर लेकर सभी से पूछताछ की जा रही थी. पूछताछ में छवि रंजन की भी भूमिका संदिग्ध दिखी. जिसके आधार पर ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है. अब सभी के सामने ईडी दफ्तर में छवि से पूछताछ होगी.
Recent Comments