रांची(RANCHI): झारखंड की राजधानी रांची में गुरूवार की दोपहर हुई हल्की बारिश के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. हल्की बारिश के बाद ठंडी हवाएं भी चलीं, जिसकी वजह से मौसम काफी सुहाना हो गया है. बता दें कि रांची में दिन का तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया था. वहीं गुरूवार को रांची का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकी न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बता दें कि बढ़ती गर्मी के कारण लोगों काफी लंबे समय से वर्षा का इंतजार था. जिसके बाद आज उनका इंतजार खत्म हुआ और हल्की वर्षा ने उन्हें इस भीषण गर्मी से राहत दी है.
रिमझिम बारिश से रांची का मौसम हुआ सुहावना, लोगों को गर्मी से मिली राहत
झारखंड की राजधानी रांची में गुरूवार की दोपहर हुई हल्की बारिश के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.

Recent Comments