टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आस्था का महापर्व छठ बिहार और झारखंड का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है भले ही यह बिहार झारखंड का पर्व है लेकिन अब यह पुरे भारत के साथ विदेशो में भी धूम धाम से मनाया जा रहा है. ये एक त्यौहार नहीं बल्कि एक जज्बा है जिसमे हर एक बिहारी बह जाता है. आज छठ महापर्व का तीसरा दिन है आज डूबते हुए सूर्य को व्रत धारी अर्घ्य देंगे. ऐसे में एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान आकर्षण कर रहा है. जिसमें एक अफ़्रीकी गायक छठ के पारंपरिक गीतों को गाते हुए दिख रहा है.
अब अंतरराष्ट्रीय पर्व बन चूका है छठ
छठ वैसे तो बिहार झारखंड यूपी का पर्व माना जाता है लेकिन देश के कोने-कोने में बसे बिहारी अब त्योहार को नेशनल के साथ इंटरनेशनल बना चुके है. आज भी देश में बाहर रहने वाले बिहारी अमेरिका अफ्रीका और ना जाने कहां-कहां इस पर्व को कर रहे है जिसकी वजह से इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है. इसकी बानगी आपको सोशल मीडिया पर जरूर पता चल जाएगी. जहां एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमे अफ्रीकी शख्स ने एक बिहार की लड़की के साथ मिलकर भोजपुरी में छठ पूजा का ऐसा गीत गाया कि भारतीय लोग उसके फैन हो गए.
वीडियो ने जीता हर भारतीय का दिल
वायरल वीडियो में देखेंगे कि एक अफ्रीकी सिंगर हाथ जोड़े काफी भक्ति भाव से छठी मैया का गीत गा रहा है.भले ही वो भारत से कोसों दूर बैठा है लेकिन जिस तरह से वह माता के गीत को गा गा रहा है उसको सुनकर कोई भी नहीं कह सकता है कि वह आस्था के महापर्व की भावना को नहीं समझ पा रहे है.उसके हर शब्द और भाव में छठी मैया की भक्ति झलक रही है जो हर भारतीय से जुड़ रहा है.अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा देखा जा रहा है.
तेजी से हो रहा है वायरल
वीडियो को इंस्टाग्राम पर onu_special_africa नाम की आईडी से शेयर किया गया है.अब तक वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है.इसको लाइक शेयर और कमेंट भी कर रहे है. एक यूजर ने लिखा कि ‘इसकी आवाज में आस्था झलकती है, ये है असली ग्लोबल इंडिया’, तो किसी ने कहा कि ‘अब तो छठ गीतों का इंटरनेशनल वर्जन भी आ गया’. वहीं, एक यूजर ने लिखा है, ‘उसका उच्चारण थोड़ा अलग जरूर है, लेकिन उसकी भक्ति और लय में कोई कमी नहीं है’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘वीडियो सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की वैश्विक गूंज बन गया है

Recent Comments