टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बिहार में अपराधियों का हौसला कितना बुलंद है, आप इस बात से अंदाज़ा लगा सकते हैं कि भरे बाजार में बाइक सवार अपराधी किसी युवक को गोली मार कर चले जाते है. सड़क पर युवक की लाश पड़ी होती है. वहीं जब उसके परिजन वहां पहुंचते हैं तो फिर चित्कार मच जाता है. दरसअल यह पूरा मामला पटना के दानापुर के खगौल थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्तफापुर का है, जहां एक युवक को खुलेआम गोली मार दी गई जो अपने दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था.
रोशन ने अपनी माँ से बताई थी सारी बात
बताया जाता है कि फायरिंग के बाद रोशन नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई और जब उसकी मां ने पूरे मामले का खुलासा किया तो फिर सभी के होश उड़ गए. मृतक के मां ने बताया कि उसके बेटे ने मंगलवार की रात कहा था कि उसको कुछ लोग जान से मारने के लिये पीछे पड़े है, तो उसकी मां ने उसे घर से बाहर ना जाने की सलाह दी थी. पूरा दिन रौशन घर पर ही था लेकिन किसी का फोन आने के बाद वह घर से बाहर चला गया, जहां शाम के समय सड़क पर उसे गोली मार दी गई.
बाकी पैसे मांगने निकला था रोशन
रौशन की मां ने बताया कि उसका बेटा रोशन काम छोड़ चुका था जहां कुछ पैसे बकाए थे वही मांगने के लिए वह जा रहा था. इसी दौरान उसको गोली मारी गई. जानकारी के मुताबिक रोशन पर 3 दिन पहले भी जानलेवा हमला हुआ था जिसमें वह बच गया था. वही घटना के बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मौका-ए-वारदात से एक मोटरसाइकिल और एक देसी कट्टा बरामद किया है.
परिजनों ने इस पर लगाया हत्या का आरोप
मामले में तब नया मोड आया जब मृतक की मां ने एक सनसनीखेज खुलासा किया. उसने अपने बेटा की हत्या का आरोप बुल्ला नाम के एक शख्स पर लगाया है. इनका कहना है कि उनका बेटा का उसकी पत्नी से बात करना उसे पसंद नहीं था, यही वजह है कि वह हमेशा उसके बेटे पर जान लेवा हमला किया करता था. जिसमें वह बच जाता था लेकिन इस बार निशाना है नहीं चुका और उसके बच्चे की जान चली गई.
Recent Comments