रांची (RANCHI) : झारखंड के गढ़वा विधानसभा से विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने सरकार पर कई घोटालों का आरोप लगाया है. अब उन्होंने दावा किया है कि हैंडपंप मरम्मत से लेकर बालू टेंडर तक हर चीज में भारी घोटाला हुआ है. विधायक सत्येंद्र तिवारी ने कहा कि आदिवासियों के उत्थान के लिए ग्राम गाड़ी योजना शुरू की गई थी, लेकिन उस योजना का क्या हुआ. कई गाड़ियां नेताजी की पीली नंबर प्लेट लगाकर घूम रही हैं. आखिर हम सुझाव दें भी तो किसे दें? लोग सुनते ही नहीं.
बालू की समस्या पर विधायक सत्येंद्र तिवारी ने कहा कि 6 साल बाद सरकार नींद से जागी है और बालू के लिए टेंडर करने की बात कर रही है, लेकिन जो गरीब 6 साल मेहनत करके मर गए, उसका जवाब कौन देगा. क्या सरकार मुआवजा देगी? उन्होंने कहा कि सारे अधिकारी बालू की लूट में लगे हुए हैं और अब कह रहे हैं कि बालू घाटों के लिए टेंडर जारी करेंगे. वह भी ऐसे समय में जब 15 जून से एनजीटी का रोक लगने वाला है.
इसके अलावा विधायक ने सवाल उठाया कि जब गर्मी का महीना जेठ खत्म हो रहा है. तब सरकार चापाकल का मरम्मत करने के लिए पैसा अलॉट कर रही है. इस पैसे के घोटाले का ऐसा रोड मैप तैयार किया गया है जो बरसात के समय में मरम्मत करने के नाम पर पैसा निकाला जाएगा.
रिपोर्ट-समीर
Recent Comments