रांची(RANCHI)-“हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ” के नारे के साथ सचिवालय घेराव करने पहुंची प्रदर्शनकारियों ने रांची पुलिस की सारी चौक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया है, हालांकि पुलिस की ओर से वॉटर कैनन से लेकर बैरिकेटिंग की तमाम व्यवस्थाएं की गयी थी, लेकिन प्रदर्शनकारियों के आगे उनकी एक भी नहीं चली. लाख कोशिश के बाद भी पुलिस प्रर्दशनकारियों को बैरिकेंटिग तोड़ने से रोक नहीं पायी. प्रर्दशनकारियों ने एक-एक कर सारी बैरिकेंटिगं को उखाना शुरु कर दिया है. जबकि रांची पुलिस इन प्रर्दशनकारियों को रोकने में असहाय दिख रही है. इस बीच प्रदर्शनकारियों के द्वारा हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ की नारेबाजी भी हो रही है.
तीन लाख की भीड़ जुटाने का दावा, जुटे महज पचास हजार
यहां बता दें कि सचिवालय घेराव करने की घोषणा करते हुए भाजपा ने तीन लाख लोगों की भीड़ को राजधानी रांची में उतारने का दावा किया था, इसके लिए संताल इलाके से स्पेशल ट्रेन भी चलाई गयी थी. इस स्पेशल ट्रेन पर झाममो और कांग्रेस की ओर से तंज कसते हुए कहा गया था कि इससे ज्यादा भीड़ तो शालिमार बाजार होती है. भाजपा को यदि चार हजार की भीड़ की व्यवस्था के लिए स्पेशल ट्रेन चलानी पड़ रही है, तो इससे ज्यादा अच्छा है कि वह शालिमार बाजार में ही अपनी सभा कर लें. हालांकि भाजपा के दावे अनुसार तीन लाख लोगों की भीड़ तो नहीं जुटी, लेकिन यह संख्या पचास हजार के करीब बतायी जा रही है.
इस शक्ति प्रर्दशन के बीच संताल में बिखर गयी भाजपा
इस बीच जबकि भाजपा राजधानी रांची में अपनी शक्ति प्रदर्शन कर रही है, उसका संताल का किला ध्वस्त करने की तैयारी में है, उधर संताल में भाजपा का सबसे कद्दावर नेता हेमलाल मुर्मू के द्वारा आज भी झामुमो ज्वाइन करने की खबर भी आयी है. इसे संताल इलाके में भाजपा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.
Recent Comments