पटना (PATNA) : बिहार में अक्सर लोगों के अज़ब गज़ब कारनामें सुनने को मिलते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है राजधानी पटना से, जहां पुलिस अधीक्षक (यातायात), पटना के निर्देशानुसार चल रहे विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मंगलवार को एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. एक वाहन चालक पुलिस की चेकिंग देखकर अपना वाहन बीच सड़क पर छोड़कर फरार हो गया. 

मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने जब वाहन की जांच की, तो पता चला कि उस वाहन पर ₹45,000 का चालान लंबित है. यह चालान विभिन्न यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर पहले ही जारी किए जा चुके थे.

यातायात पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और फरार चालक की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. साथ ही पुलिस ने बताया कि चालान की राशि जमा होने तक वाहन को नहीं छोड़ा जाएगा. 

इधर ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और चालान की स्थिति की समय-समय पर जांच करते रहें, अन्यथा ऐसी सख्त कार्रवाई की जाएगी.