जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के परसुडीह थाना अतर्गत एलबीएसएम कॉलेज के समीप स्थित दुकान में चोरी करते एक युवक को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ धर दबोचा और पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया. हालांकि एक युवक मौके से भागने में सफल रहा. घटना रविवार सुबह करीब 4:30 बजे के आसपास की है.
लोगों ने पकड़कर कर दी धुलाई
बताया जा रहा है कि कुछ लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले थे इसी दौरान दुकान के अंदर हलचल देखी उसके बाद दुकान के मालिक को इसकी सूचना दी. जब तक आसपास के लोग वहां जुटे एक युवक भागने में सफल रहा. जबकि दूसरा युवक अंदर चोरी करने में मशगूल रहा इसी दौरान वह भीड़ के हत्थे चढ़ गया. उसकी लोगों ने जमकर पिटाई कर डाली.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को भीड़ के हाथों छुड़ाया और अपने कब्जे में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गई है. हिरासत में लिए गए युवक का नाम संजय कुमार साहू बताया जाता है जो बागबेड़ा रामटेकरी का रहने वाला है. इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है. लोग पुलिस से नियमित गश्ती की मांग कर रहे हैं.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments