जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में राजद के जिला अध्यक्ष शंभू चौधरी की दबंगई इन दिनों चरम पर है. जहां एन एच 33 स्थित महेंद्रा बालाजी सर्विस सेंटर के बाहर गाड़ी पार्किंग करने को लेकर हुए विवाद के बाद सर्विस सेंटर के कर्मचारी दीपक महतो को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया है. मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है. वहीं स्थानीय ग्रामीणों के विरोध के बाद एमजीएम पुलिस मामला दर्ज कर नेता के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

कर्मचारियों के साथ गाली गलौज और मारपीट जाने का आरोप

डिमना के पास रूपाई डांगा नेशनल हाइवे स्थित डॉलफिन क्लब के मालिक एवं राजद के जिला अध्यक्ष शंभू चौधरी के द्वारा महिंद्रा सर्विस सेंटर में कार्यरत पटमदा मेजूरनाचा निवासी दीपक महतो के साथ पार्किंग विवाद को लेकर मारपीट की गई. जहां बीच बचाव में आए नरेश हंसदा बुरी तरह घायल हो गए.जहां दोनों का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया.मारपीट की सूचना पाकर स्थानीय ग्रामीण एकत्रित हो गए और शंभू चौधरी पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

लोगों ने की कड़ी कार्रवाई मांग

वहीं एमजीएम थाना की पुलिस पीड़ित का आवेदन लेकर शंभू चौधरी पर कार्रवाई का आश्वासन दे रही है. जहां घटना के संबंध में दीपक महतो एवं नरेश हंसदा ने कहा कि सर्विस सेंटर के बाहर खराब गाड़ियों को सर्विस सेंटर में घुसने के दौरान शंभू चौधरी सर्विस सेंटर के बाहर आ पहुंचे और गाली गलौज करने लगे जहां शंभू चौधरी के द्वारा मारपीट कर जाति सूचक गालियां भी दी गई. शंभू चौधरी के द्वारा हमेशा सर्विस सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों पर अत्याचार किया जाता है.

महिलाओं के साथ भी करता है अभद्र व्यवहार

वहीं शंभू चौधरी के आतंक का शिकार महेंद्रा बालाजी सर्विस सेंटर में कार्यरत महिला कर्मचारी झूम गोरी एवं एक अन्य महिला ने कहा कि हम लोग सर्विस सेंटर में साफ सफाई का काम करते है जहां सर्विस सेंटर का कचरा बाहर कूड़ा दान में फेंका जाता है. इस पर भी शंभू चौधरी को आपत्ति है. जहां वह हमेशा महिला कर्मचारियों को गंदी-गंदी गाली देकर उठा कर ले जाने की धमकी देते है और जाति सूचक आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करते है.

 गंदे व्यवहार से कर्मचारियों में आतंक का माहौल

शंभू चौधरी के द्वारा मारपीट की घटना को लेकर महेंद्रा बालाजी सर्विस सेंटर मैनेजमेंट अपने कर्मचारियों के साथ कड़ा है और पुलिस से दबंग नेता शंभू चौधरी पर कार्रवाई की मांग कर रहा है. जहां सर्विस सेंटर के मैनेजर विनीत कामथा का कहना है कि सर्विस सेंटर के बाहर मुख्य मार्ग को नेता शंभू चौधरी रोजाना सर्विस सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों के साथ गाली गलौज एवं मारपीट करते है. जिस कारण यहां काम करने वाले कर्मचारी दहशत के माहौल में जी रहे है. 

रिपोर्ट-रंजीत ओझा