गोड्डा(GODDA): 11 अप्रैल को पूरे प्रदेश से भाजपा कार्यकर्ता सचिवालय का घेराव करने रांची पहुंचेंगे. गोड्डा से भी सांसद निशिकांत दुबे द्वारा विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई है. विशेष ट्रेन गोड्डा से दुमका,देवघर होते हुए रांची पहुंचेगी. गोड्डा से ट्रेन को रवाना निशिकांत दुबे और लुईस मारांडी ने स्टेशन पहुंच कर किया. इस दौरान निशिकांत दुबे और लुईस मरांडी हेमंत सरकार पर हमलावार रही. सोमवार को गोड्डा रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं को रवाना करने को को सांसद स्वयं पहुंचे थे. उन्होंने ट्रेन के सभी बोगी में चढ़कर कार्यकर्ताओं का हालचाल लेते हुए पूरी व्यवस्था की जानकारी दी .
हेमंत सरकार को उखाड़ फेकने की तैयारी
रेलवे स्टेशन पर उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन वीर शिबू सोरेन के बेटे जरुर हैं मगर वो कायर हैं. जनता का सामना करने के भय से वे दो दिन, दस और ग्यारह को संताल परगना में छुपकर रहेंगे. साथ ही उन्होंने हेमंत सरकार की विफलताओं को भी गिनाते हुए कहा कि जो सरकार तीन वर्षों में कुछ नहीं कर पायी उसे उखाड़ फेंकने का समय आ गया है. निशिकांत दुबे ने कहा कि रांची में कार्यकर्ताओं का आक्रोश दिखेगा. हेमंत सरकार के कार्यकाल से पूरी जनता ऊभ चुकी है.यही से इनके पतन की शुरुआत होगी.
जनता अब बदलाव की राह तलाश रही है
वहीं पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार में विधि व्यवस्था पूरी तरह चौपट है. आदिवासी के नाम पर वोट लेकर उन्हे ही ठगने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि झारखंड की बागडोर गलत हाथों में चली गई है.अब इससे जनता खुद इस सरकार को जगह धराने की शुरुआत कर रही है. अब समय काफी नजदीक है जनता उन्हे जगह धरा देगी.
Recent Comments