रांची(RANCHI): 60:40 की नियोजन नीति के विरोध में सीएम आवास का घेराव करने गये छात्रों पर पुलिस लाठीचार्च को हेमंत सरकार को वोट देने का तोहफा बताते हुए सांसद संजय सेठ ने कहा है कि जिन युवाओं के कंधे पर चढ़कर हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार बनाई थी, जिनके सपनों को वैशाखी बना कर सत्ता का जुगाड़ किया गया था, आज उन्ही निरीह छात्रों पर लाठियां भांजी जा रही है. नियोजन और नौकरी के नाम पर इस सरकार ने झारखंड के युवाओं के साथ धोखाधड़ी की है. खून का एक-एक बूंद इस भ्रष्ट और घोटालेबाज सरकार के ताबूत की आखिरी कील साबित होगी.
छलावा साबित हुआ नौकरियों का वादा
उन्होंने कहा कि यह अपने वादों को पूरा करने में बूरी तरह से असफल यह सरकार अब लोकतंत्र को कुचलने पर आमदा है, रोजगार की मांग करते हुए छात्रों पर बेवजह लाठियां बरसायी जा रही है, उनकी आवाज को चूप कराने की साजिश की रची जा रही है, युवाओं के खून बहाये जा रहे हैं, भ्रष्टाचार के दलदल में डूबकी लगाती इस सरकार को अब जनता उखाड़ फेंकेगी.
युवाओं को नौकरी के नाम पर बरगला कर वोट लिया
सांसद ने कहा कि यह सरकार नौकरी और नियोजन जैसे मुद्दों पर युवाओं के कंधे पर चढ़कर आई है. जनता को बरगला कर वोट लिया, लेकिन युवाओं और छात्रों को नौकरी का वादा करने वाली यह सरकार अब छात्रों को लाठीचार्ज का तोहफा दे रही है. यह सरकार लोकतंत्र की हत्यारी है.
भाजपा कार्यकर्ताओं पर भी किया गया था लाठीचार्ज
उन्होंने कहा कि इसके पहले भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठियों की बौछार की गयी थी, आंसू गैस के गोले छोड़े गये थें, पानी के फब्बारों का इस्तेमाल कर उनकी जुबान बंद करने की कोशिश की गयी थी. अब यही हाल छात्रों का हो रहा है, लेकिन भाजपा छात्रों के साथ सरकार की बर्बरता को मूक दर्शक बन कर देख नहीं सकती. हम युवाओं की मांग के साथ खड़े हैं.
Recent Comments