चाईबासा(CHAIBASA): पश्चिमी सिंहभूम बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से रविवार को सरनाडीह में बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता पश्चिमी सिंहभूम बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव एल नागेश्वर राव ने की.जिसमे सर्वसम्मति से पश्चिमी सिंहभूम बॉक्सिंग एसोसिएशन के चेयरमैन सह अध्यक्ष दीपक बिरूवा को बनाया गया.

भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके सलाय सोय के बेहतर प्रदर्शन के बाद भी नहीं मिला स्कॉलरशिप

इसके साथ ही आगामी वर्षो के कार्यक्रमों से जुड़ी बातों पर भी चर्चा की गई. बैठक में बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके पश्चिमी सिंहभूम जिले के सलाय सोय के बेहतर प्रदर्शन करने के बाद भी केंद्र और राज्य सरकार की ओर से स्कॉलरशिप अब तक नहीं मिला है. सलाय सोय के कोच ने कहा कि सलाय सोय को राज्य और केंद्र सरकार की ओर से 80 लाख रुपए का स्कॉलरशिप दिया जाना था. लेकिन आज तक स्कॉलरशिप नहीं दिया गया है.

स्कॉलरशिप दिलाने को लेकर दीपक बिरूवा ने मंत्री हफीजुल हसन से की बात.

बैठक में जानकारी मिलने के बाद पश्चिमी सिंहभूम बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सह सदर विधायक दीपक बिरूवा ने राज्य सरकार के पर्यटन और खेल मंत्री हफीजुल हसन से जिले के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने को लेकर फोन से बात की.जिसमे मंत्री हफीजुल हसन ने आश्वासन दिया कि राज्य के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार आगे बढ़कर कार्य कर रही है. और आगे भी कार्य करती रहेगी.विधायक दीपक बिरूवा ने कहा कि जिले के होनहार बॉक्सिंग खिलाड़ी सलाय सोय के साथ अन्याय नही होगा.इसके लिए राज्य सरकार बात करके सारी व्यवस्था की जाएगी.