TNP DESK- आए दिन आप कई ऐसी घटनाओं के बारे में सुनते होंगे जो इंसानियत को शर्मसार करती हुई नजर आती है. कभी कोई अपने बुजुर्ग मां-बाप की पिटाई करते हुए नजर आता है तो कभी बहू अपने सास के साथ दुर्व्यवहार करती नजर आती है. कई ऐसी खबरें सामने आती है जो इंसान को सोचने पर मजबूर कर देती है. अभी के समय में क्या बुजुर्ग मां-बाप इतने बोझ हो जाते हैं कि बच्चे उनके साथ अमानवीय व्यवहार करने लगते हैं. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अभी एक ऐसी घटना सामने आई है जो बेहद ही शर्मनाक है.
शर्मनाक-
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) July 17, 2025
आगरा में ताजमहल देखने एक टूरिस्ट परिवार आया था। इस परिवार ने अपने बुजुर्ग परिजन को गाड़ी के अंदर रस्सी से बांध दिया और घूमने चले गए ।
कुछ लोगों की नजर गई तो इस बुजुर्ग को कार का शीशा तोड़कर मुक्त किया। इनकी हालत बहुत दयनीय है । pic.twitter.com/gtoDF4ADyK
दरअसल महाराष्ट्र का एक परिवार आगरा घूमने पहुंचा था. परिवार के सभी लोग ताजमहल देखने के लिए निकले थे. उनके साथ उनका बुजुर्ग पिता भी था. लेकिन उनके परिवार वालों ने उस बुजुर्ग के साथ ऐसी अमानवीय हरकत की जिसे देख हर कोई हैरान है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक आगरा घूमने आए पर्यटक अपने बुजुर्ग पिता को कार में बंद कर खुद ताजमहल देखने चले गए. इतना ही नहीं कार में उन्होंने बुजुर्ग के हाथ पैर को भी बांध दिया था. गर्मी में घंटों तक कार के अंदर रहने के बाद बुजुर्ग की हालत बिगड़ने लगी. इसी बीच पार्किंग में तैनात गार्ड की नजर कार में बंद बुजुर्ग पर पड़ी. जब गार्ड ने बुजुर्ग को देखा तो वह काफी चौंक गया. क्योंकि बुजुर्ग की हालत बेहद खराब हो रही थी और वह बेहोश हो पड़े थे. यह देखकर पार्किंग ड्यूटी में तैनात गार्ड ने अन्य लोगों की मदद ली और फिर कार का शीशा तोड़कर अंदर घुसा. फिर बुजुर्ग के हाथ पर खोलकर उन्हें बाहर निकाला और पानी पिलाया. बुजुर्ग की हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि वह कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं थे. उसके बाद वहां मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को बुलाकर बुजुर्ग को अस्पताल में एडमिट कराया. पुलिस को भी सूचना दी गई. पुलिस ने इस घटना को बेहद ही संवेदनशील बताया है और अब कार के मालिक की जानकारी जुटाने में लगी हुई है .
लोगों का फूटा गुस्सा
वहीं इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तमाम लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक ने लिखा कि ऐसी नालायक औलाद को सजा देनी चाहिए तो दूसरे ने लिखा की घोर कलयुग आने वाला है.
Recent Comments