दुमका (DUMKA) : दुमका प्रखंड कार्यालय के सामने दुमका नगर, सदर और गांदो मंडल के संयुक्त तत्वाधान में भाजपा द्वारा उग्र प्रदर्शन किया गया. भाजपा के इस प्रदर्शन पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने पलटवार करते हुए भाजपा को नसीहत दे डाली.

सीबीआइ जांच के बगैर सूर्या हांसदा के परिवार को नहीं मिल सकता न्याय : भाजपा

पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुरूप प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा आदिवासी नेता सूर्य नारायण हांसदा की फर्जी एनकाउंटर की घटना की सीबीआई जांच की मांग एवं नगड़ी में आदिवासियों की खेती योग्य जमीन पर जबरन रिम्स 2 निर्माण पर विरोध जताना था. कार्यक्रम में बतौर प्रभारी प्रदेश कार्य समिति सदस्य निवास मंडल ने सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यदि आदिवासी समाज के अधिकार और स्मिता की रक्षा नहीं की गई तो भाजपा सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच के बिना स्वर्गीय सूर्या हांसदा के परिवार को न्याय नहीं मिल सकता. रिम्स 2 निर्माण को भी उन्होंने आदिवासियों की स्मिता पर हमला करार दिया. अपने संबोधन में निवास मंडल ने सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया.

रघुवर दास के खिलाफ भाजपा करे आंदोलन, देंगे शाबाशी : मंत्री डॉ इरफान

वहीं भाजपा के इस प्रदर्शन कार्यक्रम पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने पलटवार किया है. उन्होंने नसीहत के साथ भाजपा से आग्रह किया कि अगर आंदोलन करना है तो रघुवर दास के खिलाफ आंदोलन करें. झारखंड राज्य दिसोम गुरु ने लिया है लेकिन भाजपा ने राज्य को शर्मसार किया है. 20 साल भाजपा को मौका मिला लेकिन उसने कुछ भी नहीं किया. स्वास्थ्य मंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा ने पत्थलगढ़ी मामले में हजारों आदिवासियों पर कैसे करवाया. मंत्री ने कहा कि अगर उस पीड़ित के समर्थन में धरना देते तो  भाजपा को शाबाशी देता.  भाजपा बेवजह नौटंकी ना करें. वर्तमान सीएम ने भाजपा के समक्ष कोई मुद्दा ही नहीं छोड़ा है. हम लोगों ने जनता का दिल जीता है. अब 5 साल में राज्य का अद्भुत विकास होगा.