रांची(RANCHI)- मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सात वर्ष की सजा काट रहे पूर्व मंत्री एनोस एक्का को सुप्रीम कोर्ट से नियमित जमानत मिल गयी है, जिसके बाद उनके द्वारा जनता के अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने का संकल्प दुहराया गया है. बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारगार से अपनी रिहाई के बाद बिरसा मुंडा चौक पर स्थित भगवान बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए एक्का ने कहा है कि एक लंबी अवधि के बाद उन्हे खुली हवा में सांस लेने का मौका मिला है, अब उनकी कोशिश अपने सभी पुराने वादों को पूरा करने की होगी.
20 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग
यहां बता दें कि 20 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एनोस एक्का को सात वर्ष की सजा सुनाई गयी थी, उन पर मधु कोड़ा सरकार में मंत्री रहते करोड़ों रुपये की हेराफेरी का आरोप था, मनी लॉन्ड्रिंग के इसी मामले में ईडी के द्वारा उनकी कई संपत्तियों को सीज किया गया था, इसी में से एक रांची स्थित उनका प्लाट नंबर 1502/बी, एयर पोर्ट रोड, हिनू पर निर्मित आवास था. इस प्लौट की कीमत करीबन 64 लाख बताया गया था, जबकि इस पर आवास निर्माण में करीबन एक करोड़ 58 लाख रुपये का खर्च आया था. मनी लांड्रिंग का आरोपी बनते ही ईडी के द्वारा इस आवास पर कब्जा कर लिया गया था. आज इसकी कीमत करीबन दो करोड़ रुपये से उपर की आंकी जाती है.
हरिओम टावर और श्रीराम रेजीडेंसी के फ्लैट को भी किया गया था सीज
इसके साथ ही इस मामले में ईडी के द्वारा एनोस एक्का की दूसरी कई परिसंपत्तियां भी जब्त की गयी थी, इसमें हरिओम टावर और श्रीराम रेजीडेंसी का एक-एक फ्लैट के साथ ही सिरमटोली और ओरमांझी स्थित उनकी जमीन भी है. साथ ही दिल्ली, गुरुग्राम, जलपाईगुड़ी में भी कई परिसंपत्तियां है. ये सारी संपतियां उनके परिजनों के नाम लिखवाई गयी थी.
अभी पूरी नहीं हुई थी सात वर्ष की सजा
यहां यह भी बता दें कि एनोस एक्का की अभी सात वर्ष की सजा पूरी नहीं हुई थी, लेकिन आय से अधिक संपत्ति के मामले में उनकी सात वर्ष की सजा पूरी हो गयी थी, जिसके आधार पर उनके द्वारा सुप्रीम कोर्ट में नियमित जमानत की गुहार लगायी गयी थी.
हत्या मामले में भी मिली थी उम्र कैद की सजा
यहां बता दें कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हे 26 फरवरी 2020 को सात वर्ष की सश्रम कारवास की सजा सुनाई थी. इसके साथ ही पूर्व मंत्री एनोस एक्का को वर्ष 2014 में पारा शिक्षक मनोज कुमार की हत्या के मामले में भी उम्र कैद की सजा सुनाई गयी थी.
तीन बार के विधायक और दो बार मंत्री भी रह चुके हैं एनोस एक्का
याद रहे कि एनोस एक्का वर्ष 2005, 2009 और 2014 में कोलेबिरा विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं, इसके साथ ही वह वर्ष 2005 और 2008 के बीच मधु कोड़ा सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.
Recent Comments