रांची (RANCHI) : JPSC 11वीं और 13वीं संयुक्त सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. आयोग ने इससे संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी है. परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अपना कॉल लेटर कल यानी 24 मई 2025 से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.jpsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसे में JPSC उतीर्ण अभ्यर्थियों को अगर कॉल लेटर डाउनलोड करने में किसी भी तरह की समस्या आती है तो वह आयाग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9431301419 या 9431301636 पर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं. बताते चलें कि कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होगी.
इसके अलावा जेपीएससी में सफल हुए अभ्यर्थी 9 जून से पहले आयोग के काउंटर पर आवेदन देकर भी कॉल लेटर प्राप्त कर सकते हैं. बताते चलें कि पास हुए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के दिन सुबह 9:30 बजे तक रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा.
जरूरी डॉक्यूमेंट न भूलें अभ्यर्थी
जेपीएससी ने सभी चयनित अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे साक्षात्कार एवं सत्यापन के समय अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित हों.
जानिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू की तारीखें
दस्तावेज़ सत्यापन : 9 जून से 22 जून 2025 तक
समय : सुबह 10 बजे से
इंटरव्यू की तारीख : 10 जून से 23 जून 2025 तक
समय : सुबह 9.30 बजे से
स्थान : JPSC कार्यालय, रांची
Recent Comments