टीएनपी डेस्क(TNP DESK): महाराष्ट्र में एक दुखद घटना हुई है. यहां एक बस में आग लग गई जिस कारण से 25 लोगों की मौत हो गई है. यह घटना मध्य रात्रि 2 बजे हुई. घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं. कई यात्री घायल हो गए हैं.
कहां हुई यह दुखद घटना
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के यावतमल से बस पुणे जा रही थी. सम्रुद्धि महामार्ग एक्सप्रेस पर बुलढाणा के समीप बस में आग लग गई जिस कारण से यह दुखद हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि चालक की लापरवाही से यह लग्जरी बस एक्सप्रेस वे के डिवाइडर से जा टकराई और इस का टायर फट गया जिस कारण से आग लग गई. आग उस समय लगी जब बस में अधिकांश यात्री सो रहे थे.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना पर दुख जताया
घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस पहुंची.इस बस में 32 लोग सवार थे. आग की चपेट में 25 यात्री आ गए इससे उनकी जलकर मौत हो गई. सात अन्य यात्री घायल हो गए हैं.स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना पर दुख जताया है. महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैंस ने भी घटना पर दुख जताया है.
Recent Comments