टीएनपी डेस्क(TNP DESK): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया इस संबोधन के दौरान कई महत्वपूर्ण चीजें देखने और सुनने को मिली. अमेरिकी सांसदों ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को बड़ी गंभीरता के साथ सुना. प्रधानमंत्री का क्रेज देखते ही बना. अमेरिकी सांसद पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेते देखे गए.

संबोधन में क्या खास बात कही मोदी ने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी संसद को संबोधित करते हुए कहा कि आज आतंकवाद और कट्टरपंथ खतरा बना हुआ है.इसके खात्मे के लिए वैश्विक स्तर पर समेकित प्रयास करने की जरूरत है.उन्होंने कहा कि अमेरिका के 9/11 के हमले के बाद मुंबई में हुए 26/ 11 हमले के एक दशक से अधिक समय हो जाने के बाद भी दुनिया के लिए आतंकवाद और कट्टरपंथ बड़ा खतरा बना हुआ है जिसे चुनौती मानते हुए खत्म करने की जरूरत है.अमेरिकी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर जमकर तालियां बजाईं.

संबोधन के दौरान बार-बार खड़े हो जाते थे सांसद, जानिए क्यों

अमेरिकी संसद में भाषण को अमेरिकी सांसदों ने बड़ा ही प्रभावी बताया. जोरदार संबोधन के दौरान कम से कम 15 बार सांसदों ने खड़े होकर तालियां बजाईं. जानकारी के अनुसार 79 बार तालियां बजीं. जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के सभा कक्ष में पहुंचे सभी सांसदों ने उनका खड़े होकर स्वागत किया.

AI का आखिर क्या मतलब होता है, जो आप समझ रहे हैं वह नहीं है, जानिए फिर क्या है

संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और अमेरिका के संबंधों के बारे में चर्चा की उन्होंने कहा कि आज की तारीख में हम दोनों देश वैश्विक स्तर पर एक मजबूत संबंध के उदाहरण हैं. मोदी ने कहा कि अमेरिका में लोकतंत्र बहुत पुराना है लेकिन भारत का लोकतंत्र विश्व में सबसे बड़ा है.यह एक सुखद संयोग है भविष्य में लोकतंत्र के लिहाज से यह अच्छी स्थिति है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के लिए मार्टिन लूथर किंग वैसे ही है जैसे भारत के लिए महात्मा गांधी. अब जानिए AI का क्या मतलब है. सामान्य रूप से आप समझते होंगे कि एआई का मतलब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है. परंतु अमेरिका दौरा के क्रम में पीएम मोदी ने इन दो अक्षरों के लिए अलग परिभाषा दी. उन्होंने कहा कि A for America और I for India आज विश्व में एक अलग पहचान रखते हैं. दोनों देश विश्व शांति और परस्पर सहयोग के लिए काम करते रहेंगे. अमेरिकी संसद को संबोधित करने वाले नरेंद्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री बने हैं.

पहली बार खुला व्हाइट हाउस का दरवाजा,जानिए किनके लिए

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच वार्ता हुई. रक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य,आईटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्र में चर्चा हुई. अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया. इस रात्रि भोज में बड़ी संख्या में भारतवंशी शामिल हुए. देश दुनिया की प्रमुख कंपनियों के सीईओ और मुखिया शामिल हुए. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ इस भोज में शामिल हुए. सबसे महत्वपूर्ण बात यह देखने को मिली कि अमेरिकी राष्ट्रपति का निवास स्थान वाइट हाउस पहली बार भारतीय लोगों के लिए खोला गया. यह एक महत्वपूर्ण और सुखद दृश्य था.