टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : वो कहते है ना इंसान को अपने एथिक्स और रूल के हिसाब से चलना चाहिए, ताकि आपको कभी जीवन में कोई समस्या ना आए. कोई आप पर उंगली न उठा सके या आप कही फंस न जाए. कई बार अपनी शैतानी आपको भारी पड़ सकती हैं. ऐसा ही कुछ दिल्ली के गोरेगांव के इस निवासी के साथ हुआ, जो अपने चचेरे भाई और कुछ दोस्तों के साथ बाहर घूमने गया था.जब वे जोगेश्वरी पहुंचे, तो जावेद के चचेरे भाई और दोस्तों को एक सामुदायिक हॉल दिखाई पड़ा. जहां शादी का कार्यक्रम चल रहा था. जिसके बाद उनलोगों के दिमाग में ये खुरापाती आइडिया आया ही क्यों न इस शादी में जाकर खाना खा लिया जाए. इतने भिड़ में किसी को क्या ही पता चलेगा. इसके बाद वो अनजान शादी में चले जाते हैं . और फिर जो उनके साथ हुआ शायद इसकी कल्पना किसी और ने तो क्या उन्होंने खुद नहीं की होगी.
शादी में कुछ लोगों को हुआ शक
इस प्लान के साथ सभी कार्यक्रम स्थल में घुसे और उन्होंने खाना खाना शुरू कर दिया. बिन बुलाए मेहमानों ने जमकर दावत उड़ाई. इसी दौरान मेजबान परिवार के कुछ लोग उनके पास आए और उनसे बातचीत करने लगे. दरअसल उन्हें भी इस बात का शक हो गया था की ये लोग जान पहचान के नही हैं .
लोगों ने की पिटाई
मामले को लेकर ओशिवारा पुलिस के एक अधिकारी ने कहा- 'यह महसूस करने के बाद कि युवक बिन बुलाए आए थे, मेजबान आक्रामक हो गए. उन्होंने युवकों के साथ मारपीट"शुरू कर दी. हालात बिगड़ता देख बिन बुलाए मेहमान पार्टी हॉल से बाहर की ओर भागने लगे. जब वे सड़क पर पहुंचे तो कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया. "इसके बाद उन्हें ये भी पता चला की जिस स्कूटी से आए थे वो स्कूटी भी गायब है. इन लोगों का खाना इन्हें काफी महंगा पड़ गया. इसके बाद ये जीवन में ऐसी किसी शादी में नही जा पाएंगे. वहीं इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है, जिसके बाद पुलिस इसकी जांच कर रही है.
Recent Comments