रांची (RANCHI) : भाजपा का महा जनसंपर्क अभियान चल रहा है. 30 जून तक यह अभियान चलेगा.इधर भाजपा की केंद्रीय इकाई ने पूरे देश में सभी प्रदेश इकाइयों को एक और टास्क दिया है. टास्क बूथ स्तर का है. इसे किस तरह मजबूत किया जाए इस पर रणनीति बन रही है.
भाजपा बूथ को सबसे अधिक महत्व देती है
भाजपा में एक से एक रणनीतिकार हैं. चुनावी प्रबंधन में भाजपा का कोई जोड़ नहीं. संसाधन का भी अभाव नहीं है.विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने के कारण देश में उसका सबसे मजबूत संगठन माना जाता है. इसलिए लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने एक और कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है.बूथ को कैसे मजबूत किया जाए इसका फार्मूला दिया गया है. 1 महीने का एक नया कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है. इसका नाम 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत ' है. पार्टी का मानना है कि भूत जितना चुनाव जीतने जैसा है.
क्या किया जाएगा इस कार्यक्रम में
'मेरा बूथ,सबसे मजबूत' यह एक अभियान ही है.इसके तहत झारखंड में सभी मतदान केंद्र यानी बूथ पर एक टोली तैयार करनी है.यह टोली चुनाव में लोगों को अपनी पार्टी के पक्ष में मतदान कराने के लिए प्रेरित करेगी. जिन जगहों पर भाजपा के समर्थक अधिक हैं, वहां भी इस टोली की जरूरत है और जहां समर्थकों की संख्या कम है वहां भी इसका काम है.
झारखंड में जितने भी मतदान केंद्र हैं सभी जगहों पर भाजपा को एक टोली बनानी है.इस टोली में औसतन 10 लोग रहेंगे. प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने बताया कि अगले महीने यह कार्यक्रम शुरू होगा. पार्टी के सभी कार्यकर्ता इस काम में लगेंगे.
Recent Comments