उत्तराखंड(UTTARAKHAND): उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में शनिवार दोपहर बाद बादल फटने की एक भीषण घटना ने पूरे इलाके में तबाही मचा दी. जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर स्थित इस गांव में अचानक आई मौसमीय आपदा ने जनजीवन को बुरी तरह से झकझोर कर रख दिया.

 4 की मौत, 50 से अधिक लापता

प्रशासन के अनुसार अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 50 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे है. स्थानीय लोगों और राहत दलों के अनुसार, तेज़ बहाव में कई मकान माचिस की डिब्बियों की तरह बहते नजर आए.हादसे के तुरंत बाद कुछ भयावह वीडियो और तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमे इस प्राकृतिक आपदा की गंभीरता को देखा जा सकता है.

राहत और बचाव कार्य जारी

बादल फटने की खबर मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर रवाना कर दी गई है.राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. लापता लोगों की तलाश में डॉग स्क्वॉड और ड्रोन की मदद ली जा रही है.उत्तराखंड सरकार ने स्थिति की निगरानी के लिए आपदा नियंत्रण केंद्र को सक्रिय कर दिया है और मुख्यमंत्री कार्यालय ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरतें

स्थानीय लोगों में डर और आक्रोश

धराली और आसपास के क्षेत्रों में लोग खौफ और सदमे में है.कई लोगों ने प्रशासन पर पूर्व चेतावनी प्रणाली की विफलता को लेकर नाराज़गी भी जाहिर की है.गांव के एक निवासी ने बताया, "सिर्फ कुछ ही मिनटों में सबकुछ तबाह हो गया. हमें कुछ समझ में नहीं आया कि क्या करें.