टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-राजधानी दिल्ली में एक इंजीनियर की मौत से हड़कंप मच गया. दरअसल, रोहिणी में जिम में वर्कआउट करते समय ट्रेडमिल में करंट आ गया, जिससे उसकी युवक की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौके का जायजा लिया. इस घटना के बाद जिम संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
रोहिणी में है जिम
रोहिणी सेक्टर 19 में रहने वाला सक्षम प्रूथी एक इंजीनियर थे. जो गुरुग्राम की कंपनी में काम करता थे. वे रोहिणी इलाके में ही जिम्प्लेक्स फिटनेस जोन में एक्सरसाइज करने जाते थे. मंगलवार सुबह करीब 7.30 बजे जब सक्षम एक्सरसाइज कर रहे थे. उसी दौरान ट्रेडमिल में करंट दौड़ गया. इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में सक्षम को उसके दोस्त हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.
जिम मालिक पर केस दर्ज
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चला. घटना के बाद सक्षम के परिजनों के घर मातम छाया हुआ है. पुलिस ने परिजनों के शिकायत पर जिम संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
Recent Comments