टीएनपी डेस्क(TNP DESK):पूरे देश में इन दिनों लव जिहाद का मामला गरमाया हुआ है. जिसपर राजनीति तो हो ही रही है, वहीं आम लोग भी सांप्रदायिक भावना पर चोट करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. तो वहीं ऐसी भी एक खबर देश से निकाल कर सामने आई है. जिसको सुनकर दिल को सुकून मिलता है. ये कहानी एक मुस्लिम युवक की है. जिनको एक हिंदू लड़की से प्यार था. घरवाले अपनी बेटी की शादी मुस्लिम लड़के से नहीं करवाना चाहते थे. जिसको देखते हुए प्रेमी युवक ने अपने प्रेमिका से विवाह करने के लिए इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया.
प्रेमिका से शादी करने के लिए युवक ने बदला धर्म
आपको ये बात बहुत ही छोटी लगेगी. क्योंकि प्यार के लिए लोग कुछ भी करते हैं. लेकिन इसमें सबसे खास बात ये है कि बरसों पहले युवक के पिता ने अपने अपने प्यार को पाने के लिए हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपना लिया था. इस युवक की पूरे देश में चर्चा हो रही है. 23 साल के फाजिल ने प्यार की एक बड़ी मिसाल पेश की है.
भारी विरोध के बीच दोनों ने नहीं मानी हार
आपको बताएं कि ये पूरा मामला मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के करेली का है. जहां अपनी मोहब्बत को पाने के लिए युवक मुस्लिम से हिंदू बन गया. फाजिल का आमगांव की रहनेवाली सोनाली से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ने एक साथ जिंदगी गुजारने का फैसला लिया. कोर्ट मैरिज के लिए कलेक्ट्रेट से आवेदन दिया गया. लेकिन धर्म अलग होने की वजह से नगर में इस बात का हल्ला हो गया. और विरोध शुरू हो गया.
सालों पहले युवके के पिता ने भी बदला था धर्म
वहीं किसी ने प्रेमी जोड़े का आवेदन सोशल साइट पर वायरल कर दिया. वहीं शादी के गवाह बननेवाले दुबे और कुशवाहा समाज के दो लोगों पर लोगों ने आपत्तिजनक टिप्पणी शुरु कर दी. लेकिन प्रेमी जोड़े ने हार नहीं मानी. फाजिल ने बीजेपी के युवा मोर्चा के सदस्य से मिलकर हिंदू धर्म अपनाकर शादी कर ली.
Recent Comments