टीएनपी डेस्क: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर जा रहे हैं. अमेरिका के बाद वे मिस्र भी जाएंगे. 20 तारीख को पीएम मोदी अमेरिका के लिए रवाना हो रहे हैं. अमेरिका में इसको लेकर भारी उत्साह है. खासकर भारतीयों के बीच विशेष उत्साह देखा जा रहा है. संयुक्त राज्य अमेरिका की जो वाइडन सरकार हर स्तर पर भारत के प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी कर रही है.
योग दिवस पर कार्यक्रम में होंगे शामिल
विश्व योग दिवस के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. संयुक्त राष्ट्र महासभा के न्यूयॉर्क स्थित मुख्यालय के उत्तरी लॉंज में विश्व के 180 देशों के प्रतिनिधियों के साथ योगाभ्यास करेंगे. संयुक्त राष्ट्र महासभा के महासचिव ने इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के शामिल होने पर खुशी जताई है. उल्लेखनीय है कि 2015 से संयुक्त राष्ट्र के द्वारा मान्यता देने के बाद से 21 जून को हर साल विश्व योग दिवस मनाया जाता है. पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश में योग दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
अमेरिकी संसद को भी पीएम मोदी संबोधित करेंगे
पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिकी संसद की संयुक्त सभा को संबोधित करेंगे. अमेरिकी सांसद इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित हैं. इसके अलावा पीएम मोदी के सम्मान में अमेरिकी सरकार लंच का आयोजन कर रही है. पीएम मोदी विभिन्न क्षेत्रों के प्रोफेशनल्स से भी मुलाकात करेंगे. अमेरिका में रहने वाले भारतीयों में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर बड़ा उत्साह है. अमेरिकी सांसदों ने समूह में कहा है कि पीएम मोदी की इस यात्रा से दो लोकतांत्रिक देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे. भारतीय प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के मद्देनजर न्यूयॉर्क वाशिंगटन समेत कई शहरों में भारतीय तिरंगा और अमेरिकी झंडा लहरा रहा है. लोग बैनर पोस्टर लेकर पीएम मोदी के स्वागत के लिए जगह-जगह घूम रहे हैं.
Recent Comments