टीएनपी डेस्क- एक खतरनाक मामला विमान के साथ हुआ है. दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट पर आफत आ गई. रास्ते में यानी उड़ान के दौरान बर्फीली बारिश शुरू हो गई. ओलावृष्टि होने लगी जिससे विमान पर संकट आ गया. विमान के अंदर बैठे लोग चीखने चिल्लाने लग गए. तभी पायलट ने एटीसी श्रीनगर को इमरजेंसी सूचना दी और विमान को किसी तरह से एयरपोर्ट पर उतरा गया.
मौसम का असर पड़ा विमान की बॉडी पर, जानिए
इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6e214 2 दिल्ली से विमान श्रीनगर जा रही थी. इस फ्लाइट में 227 लोग बैठे हुए थे. क्रू मेंबर की सूझबूझ की बदौलत विमान को सुरक्षित श्रीनगर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. विमान का अगला हिस्सा यानी नोज को नुकसान पहुंचा है. इधर इंडिगो एयरलाइंस ने इस विमान को ग्राउंड कर दिया है. मौसम विभाग ने विमान के परिचालन पर कुछ एडवाइजरी जारी की है.
श्रीनगर पहुंचने पर फ्लाइट के यात्रियों की जान में जान आई. यात्रियों ने पायलट और अन्य क्रू मेंबर्स को धन्यवाद दिया इस विमान की मरम्मती के लिए इंजीनियर लग गए हैं.
Recent Comments