टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश ने तबाही मचा के रखी है .इस आफत की बारिश ने जिंदगी रोक सी दी है. हर जगह पानी और चट्टानों का मलबा नजर आ रहा है. नदियां-नाले उफान पर हैं और करोड़ों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. जगह-जगह भूस्खलन से सड़कें बाधित हैं. कई राष्ट्रीय राजमार्ग भी ब्लॉक हो गए हैं. मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पिछले 18 घंटों से बंद है.
कुल्लू-मंडी हाईवे में भी बारिश से भी भारी जाम लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि हाईवे के दोनों तरफ 11 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. इसके चलते लोगों को सब्र का इम्तहान देना पड़ रहा है. इधर हिमाचल के मंडी बारिश का इतना बड़ा असर हुआ कि सैकड़ों यात्री फंस गए हैं. बताया जा रहा है कि मंडी पराशर रोड पर बागीपुल के पास पर्यटकों और स्थानीय लोगों समेत 200 से अधिक लोग फंसे हुए हैं
Recent Comments