टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सोशल मीडिया एक ऐसी दुनिया है जहां आपको पुरे विश्व के कोने-कोने से अजीबो-गरीब वीडियो देखने मिलते है. जिसको देखकर और सुनकर कभी आप खुशी से झूम उठते है, कभी ठहाके लगाते है तो कभी गुस्सा भी आता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो काफी जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें रावण की आवाज में एक आप युवक सब्जियाँ बेचता है और वह रावण की तरह ठहाके लगा रहा है.
काफ़ी अनोखे अंदाज़ में युवक बेचता है सब्जियाँ
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक ही युवक हाथ में माइक लेकर और स्पीकर ठेला पर रखकर सब्जियाँ बेचने निकला है, यहाँ तक तो सब सामान्य है लेकिन जैसा ही वह माइक में कुछ बोलना शुरू करता है माहौल पूरी तरह से बदल जाता है.ऐसा लगता है मानो आप किसी रामलीला के कार्यक्रम में बैठे हैं और रावण अपनी प्रस्तुति दे रहा है.वीडियो में पहले तो युवक जोर-जोर से रावण की तरह ठहाके लगाता है और फिर बाली को ललकारते हुए कहता है कि बाली बाहर निकल सब्जियां खत्म हो गई है.
सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है वीडियो
युवक के रावण के अंदाज में सब्जियां बेचने का वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे है.कहा जाता है कि अगर आप दिल से और शिद्दत से काम करना चाहें तो फिर वह आपके लिए काम नहीं बल्कि एक मनोरंजन का साधन बन जाता है.इस युवक ने ठीक वैसा ही किया. बताया जाता है कि शायद युवक रामलीला में काम करता था और हालात की वजह से इसे सब्जियां बेचनी पडी तो इसने अपने शौक और जरूरत को एक में मिलाकर एक मिश्रण तैयार किया,जो काफी ज्यादा मनोरंजन से भरा हुआ है जो लोग काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे है.
अब तक 56 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो देखा है
इस मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर@actor_rakesh_sahani नामक अकाउंट से शेयर किया गया है.जिसे लगभग अब तक 60 लाख लोगों ने देखा है.वीडियो काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा है. वही कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.लोग काफी ज्यादा मजेदार कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा है कि जब रामलीला का कोई कलाकार सब्जी बेचता है तो ऐसा ही देखने को मिलता है.वीडियो को लोग काफी ज्यादा एन्जॉय कर रहे हैं और अपने दोस्तों के साथ रिश्तों को भी भेज रहे है.
Recent Comments