टीएनपी डेस्क (TNP DESK): जयपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. जहां एक व्यक्ति 55 हजार के सिक्कों को लेकर कोर्ट पहुंच जाता है. दरअसल एक पत्नी ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया जिसके तहत पत्नी ने केस दर्ज करवाया. जिसके तहत पति को पत्नी के पैसे लौटाने पड़े. जिसके अनुकूल कोर्ट ने 55 हजार वापस देने का आदेश दिया. जिसके बाद पति यह राशि लेकर कोर्ट पहुँच जाता है मगर आश्चर्य की बात तो यह थी कि यह राशि सिक्कों के रूप में था जो की सात कट्टो में भर कर लाया गया था.
कट्टों में भर कर लाया गया राशि
इस मामले के सामने आने के बाद अब सभी के मन में बस एक ही सवाल है कि आखिरकार 55 हजार राशि देने के लिए सिक्कों में देने की जरूरत थी. जिसके जवाब में यह बात सामने आई है कि परिवार वाले यह राशि काफी समय से जमा कर रहे थे जिसे उन्होंने सिखों के रूप में जमा करवाया था. कोर्ट के आदेश के बनाद ये वहीं राशि उठा कर पहुँच गए. जिसके वजन तकरीबन 280 किलो था. यही वजह रही कि उन्हें इन सिक्कों को कट्टों में भरकर लाना पड़ा. कट्टों में 1 से लेकर 10 रुपये तक के सिक्के भरे हुए थे.
सिक्कों में जमा करवाए गए थे पैसे
इस मामले के बारे में आपको बता दें कि पति-पत्नी का यह विवाद काफी पुराना है. 12 साल पहले दोनों की शादी हुई थी जिसके बाद इनके बीच खिट-पीट शुरू हो गई. पिछले 5 सालों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था. जिसके तहत पत्नी ने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था, और इसका ट्रायल काफी लंबे वक्त से चला रहा था. स्कीम के तहत पति को 2.25 लाख भरण पोषण करने के लिए कौत द्वारा देने को कहा गया था. पति धीरे-धीरे सभी पैसों को लौटा रहा था मगर कुछ राशि जमा नहीं करने के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर कोर्ट ले गई. जहां से कोर्ट ने बकाया राशि की पहली किस्त के भुगतान के साथ उसे जेल भेज दिया. जिसके बाद परिजन हर हरबराहट में आ गए और उन्होंने बकाया राशि 55 हार को किसी तरह सिक्कों के रूप में जमा करवाया और इसे लेकर कोर्ट पहुंच गए फिलहाल अभी 1.7 लाख राशि बकाया बताया जा रहा है.
कोर्ट ने पति को गिनने दिए पैसे
इस पूरी कहानी में सबसे रोचक बात तो यह है कि मुद्दा उस वक्त फिर खड़ा हो जाता है कि जब पत्नी कहती है कि वह इस राशि को स्वीकार नहीं करेगी. जिसके बाद पति किसी तरह इन सिक्कों को वैध भारतीय मुद्रा बताते हुए राशि स्वीकार करने की का गुहार लगाता है. कोर्ट ने लिया फैसला दे दिया कि इतनी राशियों को गिनने में तकरीबन 10 दिन लग जाएंगे ऐसे में यह कैसे और कब तक होगा ? इसके लिए कोर्ट ने पति को आदेश दिया कि इन सभी सिक्कों को एक 1 हजार की थैली बनाकर गिनती करवाएं और उनकी पूरी करने के लिए 26 जून की तारीख तय की गई है. जिसके अंतर्गत इसे पूरा करने का आदेश दिया गया है.
Recent Comments