TNP DESK- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्य सभा सांसद का अंतिम संस्कार आज राज्य के सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव नेमरा में किया जाएगा. नेमरा गांव में बड़ी संख्या में शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में उनके समर्थक, राजनीतिक नेता, पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता, सरकारी अधिकारी पहुंचने वाले हैं. वहीं भारी संख्या में मीडिया भी कवरेज के लिए नेमरा गांव पहुंचेगी.  ऐसे में गांव में इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या को देखते हुए रामगढ़ जिला प्रशासन ने रिलायंस जिओ इन्फोकॉम लिमिटेड को सेल ऑन व्हील्स सिस्टम के तहत नेटवर्क सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया. 

प्रशासन के निर्देश पर मंगलवार को नेमरा गांव में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराई जाएगी जिससे मीडिया कवरेज में कोई दिक्कत ना आए. साथ ही  तमाम प्रशासनिक कम्युनिकेशन को बनाए रखने में भी सहायता मिलेगी. 

नेमरा गांव में शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.अंतिम संस्कार की तैयारी का जायजा लेने के लिए झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद और सुधीर कुमार सोनू रामगढ़ जिले के डीसी एसपी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी गांव पहुंच गए हैं. काफी संख्या में भीड़ के जुटने की संभावना है. इसलिए वहां भी प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मेडिकल सुविधा भी गांव में उपलब्ध कराई गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति में जरूरत पड़ने पर लोगों को किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े