रांची (RANCHI) : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्य सभा सांसद का अंतिम संस्कार आज राज्य के सम्मान के साथ नेमरा में किया जाएगा. गुरुजी का अंतिम संस्कार मंगलवार (5 अगस्त) को दोपहर 3 बजे उनके पैतृक गांव नेमरा में बड़का नाला के पास किया जाएगा. उनका अंतिम संस्कार पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार किया जाएगा. उनके छोटे पुत्र बसंत सोरेन उन्हें मुखाग्नि देंगे. नेमरा गाँव के मुखिया जीत लाल टुडू और राज्य मंत्री फागू बेसरा ने यह जानकारी दी है. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई गणमान्य व्यक्ति उनके अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. 

ऐसे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों से नेमरा आने की अपील की है. उम्मीद है की नेमरा में बड़ी संख्या में शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में उनके समर्थक, राजनीतिक नेता, पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता, सरकारी अधिकारी पहुंचने वाले हैं.

गौरतलब है कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके निधन की खबर से पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है. कल, सोमवार शाम करीब 7 बजे गुरुजी का पार्थिव शरीर रांची एयरपोर्ट पहुँचा. वहाँ से रात करीब 8 बजे पार्थिव शरीर मोरहाबादी स्थित उनके आवास पहुँचा, जहाँ देर रात तक उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.