धनबाद(DHANBAD): क्या आपने कभी सुना है कि स्कूल में बच्चों से सजा के रूप में उसकी कॉपी में गाली लिखवाई जाए. शायद नहीं सुना होगा. इतना ही नहीं, होमवर्क में भी घर से गाली लिखकर ही लाने की सजा मिली हो, यह भी आपने कभी नहीं सुना होगा. लेकिन झारखंड के धनबाद में ऐसा ही हुआ है. अब स्कूल मैनेजमेंट भी सवालों के घेरे में है. कहा जा रहा है कि मैनेजमेंट ने ऐसा करने वाले टीचर पर एक्शन ले लिया है. इस मामले में जब मंगलवार को सीडब्ल्यू सी के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी से टेलीफोन पर The News post ने बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें भी मौखिक शिकायत मिली है. लिखित शिकायत मांगी गई है. मामला गंभीर है, शिकायत मिलते ही इसकी जांच होगी और अगर मामला सही पाया जाएगा, तो किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.
चौथी क्लास के बच्चे के साथ हुआ है यह सब
जानकारी के अनुसार चौथी क्लास के बच्चे को यह अजीबोगरीब सजा दी गई है. उसे 15 -20 पेज में अश्लील गालियां लिखवाई गई है. उसे गालियां लिखकर लाने का होमवर्क भी दिया गया था. घटना के बाद बच्चे की मां ने एक्शन की मांग की है. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि उन्हें छुट्टियों के बाद मामले की जानकारी मिली है. स्कूल प्रबंधन समिति को सूचित कर दिया गया है और ऐसा करने वाली महिला शिक्षक पर कार्रवाई करने को कहा गया है. सूत्र बताते हैं कि बच्चे की गाली देने की आदत को सुधारने के लिए टीचर ने शायद ऐसा कदम उठाया होगा , लेकिन यह तरीका इतना गलत है कि अब कार्रवाई की तलवार लटक गई है. अभिभावक भी आक्रोशित है.
बच्चे की मां का दावा: होम वर्क में भी गली लिखकर लाने को कहा गया
बच्चे की मां का दावा है कि उसे होमवर्क में भी गालियां लिखकर लाने को कहा गया था. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह बच्चे की मां ने स्कूल छोड़कर गई थी. जब उसे लेने गई तो बच्चा डरा हुआ था. पूछने पर उसने सारी बात बताई. सूत्र बताते हैं कि यह सब मामला सीसीटीवी में भी दर्ज हुआ है. देखना है इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है? शिक्षा विभाग क्या एक्शन लेता है? सीडब्ल्यू सी को लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे क्या कार्रवाई होती है? लेकिन इस घटना की चर्चा हो रही है और टीचर के इस करतूत की आलोचना भी की जा रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments