पश्चिम बंगाल(PASCHIM BANGAL):पश्चिम बंगाल बांकूड़ा में रविवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. जहां औंदा स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी को उसी पटरी पर आई दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. जिसमे मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गये. जिसकी वजह से मालगाड़ी के परखच्चे उड़ गये. वहीं हादसे में ट्रेन का चालक घायल हो गया.

 औंदा स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी को दुसरी मालगाड़ी ने मारी टक्कर

आपको बता दें कि आद्रा डिवीजन के औंदा मे हुई ट्रेन हादसे से आद्रा स्टेशन से खड़कपुर जानेवाली अप और डाउन लाईन की करीब 11 ट्रेन रद्द कर दी गई है.  वहीं इस घटना की सूचना पर मौके पर दक्षिण पूर्व रेल के कई अधिकारी पहुंचे. और रेलवे ट्रेक से दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी को हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है. वहीं रेलवे की ओर से घटना को लेकर जांच के आदेश दिये गये है.