रांची (RANCHI) : झारखंड आंदोलन के महानायक व पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर सोमवार शाम रांची पहुंचा. एअरपोर्ट से उनका पार्थिव शरीर मोरहाबादी आवास ले जाया गया. वहीं आज यानी मंगलवार को गुरुजी का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए विधानसभा और पार्टी कार्यालय में रखा जाएगा. जहां राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी. इसके बाद, पार्थिव शरीर को रामगढ़ जिले के उनके पैतृक गाँव नेमरा ले जाया जाएगा, जहाँ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं आज उनके अंतिम संस्कार में राहुल गांधी, खड़गे और तेजस्वी भी मौजूद रहेंगे. 

रांची के मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन के आवास पर उनके शुभचिंतकों और समर्थकों का जमावड़ा कल शाम से ही लगा हुआ है. मंगलवार सुबह से भी लोग उनके अंतिम दर्शन करने पहुंच रहे हैं . 

शिबू सोरेन के आवास के बाहर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. आवास के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. आवास के अंदर प्रवेश के लिए सुरक्षा द्वार की भी व्यवस्था की गई है. वहीं, शिबू सोरेन के आवास की ओर जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग कर दी गई है और यहां भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.