टीएनपी डेस्क : संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 21 जून को विश्व योग दिवस घोषित किया गया है. भारत की मोदी सरकार के प्रयास से विश्व स्तर पर योग को यह पहचान मिली है. आज विश्व के डेढ़ सौ से अधिक देशों में योग को महत्व मिला है.
संयुक्त राष्ट्र ने कब से इसे मान्यता दी
संयुक्त राष्ट्र संघ यानी UNO द्वारा इस बार भी विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है. 2015 में योग को मान्यता दी गई.तभी से यह 21 जून को मनाया जा रहा है. भारत ही नहीं बल्कि यूरोपीय और ऑस्ट्रेलिया महादेश के अलावा अमेरिकी महादेश में योग को अपनाया गया है. योग रखे निरोग के कॉन्सेप्ट के साथ पूरी दुनिया 21 जून को योग दिवस मनाती है.
पीएम मोदी कहां करेंगे इस बार योग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी विश्व योग दिवस के मौके पर योग करेंगे. इस बार वे संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय, न्यूयॉर्क में योग कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यालय के नॉर्थ लॉन में वे अन्य लोगों के साथ योगाभ्यास करेंगे. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव भी उनके साथ इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 से 25 जून तक विदेश यात्रा पर रहेंगे.वे संयुक्त राज्य अमेरिका और मिस्र की यात्रा पर जा रहे हैं. इसी क्रम में 21 जून को विश्व योग दिवस के मौके पर वे संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह 9 वां विश्व योग दिवस होगा. इसकी शुरुआत 2015 से हुई है. भारत में भी विश्व योग दिवस पर हर जगह कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है.
Recent Comments