टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एलन मस्क को आप जरूर जानते होंगे.ट्विटर खरीदने वाले एनल मस्क टेस्ला कंपनी के सह संस्थापक भी रहे हैं.अपने जिद्दी स्वभाव के लिए वह जाने भी जाते हैं. लेकिन आपको हम यह बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वे फैन हो गए हैं. पीएम मोदी से उनकी मुलाकात न्यूयॉर्क में हुई.

पीएम नरेंद्र मोदी फिलहाल अमेरिका की यात्रा पर हैं. न्यूयॉर्क में उनकी मुलाकात कई बड़े विश्व स्तरीय कंपनियों के सीईओ से हुई. टेस्ला कंपनी के साथ सह संस्थापक और पीएम मोदी दोनों के बीच लगभग आधा घंटे तक बातचीत हुई. पीएम नरेंद्र मोदी ने एलन मस्क से भारत में व्यापार की संभावना और निवेश के संबंध में उनसे चर्चा की एलन मस्क ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े प्रशंसक हैं. भारत को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने में पीएम मोदी की बड़ी भूमिका रही है भारत में आज निवेश का एक अच्छा माहौल है. इसलिए वह भारत के साथ व्यापारिक संबंध बढ़ाने के पक्ष में हैं.

एलन मस्क ने कहा कि वे मोदी के फैन हैं. आने वाले समय में भारत में निवेश के लिए वे उत्साहित हैं. दुनिया के दूसरे देशों की तुलना में भारत में संभावनाएं ज्यादा हैं. सोलर एनर्जी के क्षेत्र में यहां बहुत संभावना है. क्षेत्र में भारत में वह काम करने के लिए उत्सुक हैं. हम बता दें कि एलन मस्क टेस्ला के साथ साथ स्पेसएक्स के सीईओ और सोलर सिटी के भी चेयरमैन हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी इस अमेरिका यात्रा के दौरान विश्व की प्रसिद्ध 20 कंपनियों के सीईओ से मिल रहे हैं.