टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : उत्तराखंड से एक बड़ी दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां खाई में गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई है. घटना पिथौरागढ़ इलाके की मुंसियारी ब्लॉक की है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गाड़ी में कुल 11 लोग सवार थे जिनमे 9 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल है. इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंची. जहां घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया हैं,

स्थानीय लोगों दिखा शव

इस घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार कार पर सवार लोग बागेश्वर जिले के शामा गांव से होकरा जा रहे थे. सभी लोग कोकिला देवी मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे. बता दें कि कार होकरा गोदाम के नजदीक 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. घटना के कुछ देर बाद कुछ स्थानीय लोगों को चट्टानों पर मृतकों के शव पड़े मिले . जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने ट्वीट कर दुख व्यतीत किया उन्होंने कहा कि बागेश्वर के शामा से पिथौरागढ़ के नाचनी जा रहे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य हेतु रेस्क्यू टीम रवाना कर दी गयी है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की कामना करता हूं.