साहिबगंज (SAHIBGANJ) : साहिबगंज जिले के एसपी अमित कुमार सिंह के निर्देश पर बरहेट थाना पुलिस ने बीती रात झिमोली रोड के समीप बड़ी करवाई की है. दरअसल पुलिस को यह सूचना मिली थी कि झिमोली रोड के समीप सरकारी जलापूर्ति योजना के कार्य हेतु गिराए गए लोहे की कीमती पाइपों को कई अज्ञात लोगों के द्वारा ट्रकों में लादने की तैयारी की जा रही है.

इसके बाद जिले के एसपी अमित सिंह ने बरहेट थाना पुलिस के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर उक्त स्थल पर छापेमारी करके कुल 16 अभिनियुक्तों को तीन बड़े वाहनों के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं साहिबगंज पुलिस का यह दावा है कि गिरफ्तार गिरोह में चोरी के गैंग के मुख्य सरगना भी शामिल हैं, जिससे पूछताछ कर पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है. हालांकि इस घटना को लेकर बरहेट थाना पुलिस के द्वारा कुल 18 नामजद और 2 अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसकी जानकारी जिले के एसपी अमित सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है. 

रिपोर्ट : गोविंद ठाकुर