टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय संस्कृति धीरे-धीरे विश्वव्यापी हो रही है. सनातन परंपरा में कई ऐसे पर्व त्यौहार हैं जिसका अपना खास महत्व है और विश्व में लोग इनके बारे में चर्चा करते हैं उनमें से एक है ज्योति पर्व दीपावली.

दीपावली पर अवकाश की घोषणा क्यों

अमेरिका के प्रमुख शहर न्यूयॉर्क में इस बार दीपावली के मौके पर अवकाश रहेगा. खास तौर पर स्कूलों में छुट्टी देने की घोषणा की गई है. दीपावली का त्यौहार अमेरिका के कई स्थानों पर मनाया जाता है. अमेरिका के लोगों को यह पर्व बहुत ही अच्छा लगता है. न्यूयॉर्क में पढ़ने वाले स्कूली बच्चे नितिन शर्मा ने बताया कि अब उनकी दीपावली और खूबसूरत होगी और वे लोग उस दिन पूरे उत्साह और उमंग के साथ इस पर्व को मना पाएंगे.

स्कूलों के संगठन यह घोषणा की है कि इस बार से न्यूयॉर्क के शहर में स्थित स्कूलों में दीपावली के मौके पर छुट्टी रहेगी यानी अवकाश रहेगा. ताकि भारतवंशी या इस पर्व को मनाने वाले परिवार पूरे उत्साह के साथ इसे मना सकें. इस घोषणा से अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के लोग और वहां अपनी सेवा देने वाले प्रवासी भारतीय काफी खुश हैं. स्कूलों में इस त्यौहार के संबंध में पढ़ाया भी जाएगा.